झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान की शुरुआत, कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी - Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी ने 'हमारा बूथ कोरोना मुक्त' अभियान के बाद आज से झारखंड में स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान की शुरुआत की है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में अभियान के राष्ट्रीय संयोजक सांसद विनोद सोनकर, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और राज्य संयोजक गंगोत्री कुजूर की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

BJP started Health volunteer campaign in jharkhand
झारखंड में स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान की शुरुआत, कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी

By

Published : Aug 9, 2021, 4:28 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सोमवार से झारखंड में स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान (health volunteer campaign) की शुरुआत की है. बीजेपी कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक सांसद विनोद सोनकर, बाबूलाल मरांडी और राज्य संयोजक गंगोत्री कुजूर की मौजूदगी में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता हर मोहल्ले में जाएंगे और अगर कोई भी शख्स कोरोना से ग्रसित हुआ या फिर ऐसे लक्षण दिखे, तो वो उस मरीज की देखभाल के साथ-साथ नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में भी मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी चलाएगी मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान, लोगों को मिलेगी मदद

हर स्वास्थ्य स्वयंसेवक को दिया जा रहा टेम्परेचर स्कैनर और ऑक्सीमीटर

आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय स्वास्थ्य सयंसेवकों की टोली को कोरोना के प्रारंभिक लक्षण, मैनेमेंट की जानकारी, टेलीमेडिसिन सिस्टम का उपयोग करना और सस्पेक्टेड केस को आइसोलेट कर संक्रमण को फैलने से रोकने और कब कोविड केयर सेंटर भेजने की जरूरत है, इसकी जानकारी दी जा रही है.

देखें पूरी खबर

इस अभियान के राष्ट्रीय संयोजक सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान अगर कोई परेशानी होती है, तो ये स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी बनाएगी 65 हजार 246 स्वास्थ्य स्वयंसेवक, कोरोना संक्रमण के खिलाफ फैलाएंगे जागरुकता

वहीं, उन्होंने वैक्सीन को लेकर विपक्षी दलों की ओर से फैलाई गई अफवाह को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कार्यक्रम की राज्य संयोजक ने बताया कि जिला के बाद मंडल और फिर पंचायत और गांव के स्तर पर बीजेपी स्वास्थ्य स्वयं सेवक को तैयार करेगी, ताकि झारखंड के हर गांव कोरोना से मुक्त रहे. 16 अगस्त को मंडल स्तर पर और 21 अगस्त तक पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य स्वयं सेवक का प्रशिक्षण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details