रांची:कर्नाटक की हार से सबक लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने देश के विभिन्न राज्यों में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों को इस संबंध में विस्तार से एक्शन प्लान भेजा है. झारखंड में वर्तमान समय में एनडीए के खाते में 14 में से 12 लोकसभा सीटें हैं. इसे हर हाल में बरकरार रखने की बात कही जा रही है. हालांकि पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जैसे बड़े नेता झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का दावा करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें:सुप्रीमो की गिरफ्तारी के बाद पीएलएफआई कैडरों में हड़कंप, मार्टिन केरकेट्टा भी हुआ भूमिगत
बूथों की ग्रेडिंग कर चुनावी तैयारी में जुटी है भाजपा:2024 के चुनावी जंग को जीतने के लिए पार्टी ने आंतरिक और बाहरी रुप से कई तैयारी की है. जिसके तहत राज्य के सभी 29,485 बूथों को ए, बी और सी ग्रेड में बांटकर चुनाव जीतने की तैयारी की जा रही है. A ग्रेड बूथ, यह ऐसा बूथ है जहां से भाजपा या तो हमेशा से जीतती रही है या 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. B ग्रेड बूथ वैसे बूथ हैं जहां भाजपा कम मार्जिन से जीतती या हारती रही है, जो 50 वोट के नीचे हो. अब बात करते हैं C ग्रेड बूथ का, जिस पर भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस है. ये वैसे बूथ है, जहां भाजपा कभी जीत नहीं दर्ज कर पायी है, वहां के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है. भाजपा ने अपने सभी पदाधिकारियों और संबंधित सी ग्रेड बूथ के कार्यकर्ताओं को इस बूथ का परफार्मेंस सुधारने और कारणों को ढूंढने की जिम्मेदारी दी है.