रांची: झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने जामताड़ा से कांग्रेस का विधायक इरफान अंसारी को आड़े हाथों लिया है. शुक्रवार को पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कि पहले तो हसन अंसारी योग सिखाने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की युवती राफिया को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे, जैसे ही मामला कोर्ट के पास गया तो कांग्रेस विधायक के बोल बदल गए हैं. उन्होंने कहा कि कल तक राफिया के कपड़े और पहनावे को लेकर सवाल उठाने वाले विधायक को अब उसी युवती में अपनी बहन दिख रही है.
बीजेपी ने विधायक इरफान अंसारी को आड़े हाथों लिया, मिस्फीका ने कहा- कोर्ट में गया मामला तो बदल लिया रंग
बीजेपी ने जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी पर हमला बोला है. पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक अंसारी ने जो कुछ भी राफिया के संबंध में कहा वह सभ्य समाज टॉलरेट नहीं कर सकता.
कांग्रेस विधायक की टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं
मिस्फीका हसन ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक अंसारी ने जो कुछ भी राफिया के संबंध में कहा वह सभ्य समाज टॉलरेट नहीं कर सकता, यह वही लोग हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक तीन तलाक पर कानून बनाने के बाद भी उसका सबसे ज्यादा विरोध किया, ऐसे में इन लोगों की मानसिकता समझी जा सकती है. उन्होंने कहा कि अपने समाज को पुरुषवादी सोच के अंतर्गत रखने वाले ऐसे व्यक्ति महिलाओं के विकास में बाधा पहुंचाते हैं.
इसे भी पढ़ें:-आदिवासियों को मिलेगा सामुदायिक संसाधनों का अधिकार, फास्ट ट्रैक पर होगा काम: अर्जुन मुंडा
राफिया ने स्थानीय अदालत में कराया है मामला दर्ज
दरअसल, राजधानी के डोरंडा इलाके में रहनेवाली राफिया नाज ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी के विरुद्ध राजधानी के स्थानीय अदालत में मामला दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में राफिया ने इरफान पर स्त्री लज्जा भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और जानबूझकर अपमानित करने का आरोप लगाया है.