रांची:भारतीय जनता पार्टी लगातार झारखंड के हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार के 1 साल के नाकामियों को गिनवा रही है. इसी कड़ी में रविवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक अमित मंडल ने कमर्शियल टैक्स कलेक्शन करने के मामले पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार पूरी तरह से फेल रही है.
ये भी पढ़ें- देश के सबसे अक्षम मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन: रघुवर दास
पूर्ववर्ती सरकार की तारीफ
इस दौरान उन्होंने कहा कि कमर्शियल टैक्स कलेक्शन करने में राज्य सरकार का प्रदर्शन खराब रहा है. आंकड़ों में इस साल अक्टूबर तक मात्र 30 प्रतिशत टैक्स कलेक्शन किया जा सका है. जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए कमर्शियल टैक्स की भूमिका अहम होती है. जितना टैक्स प्राप्त होगा उसी स्तर पर उस राज्य का भी विकास होगा. लेकिन इस मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. जबकि पूर्व की रघुवर सरकार के शासनकाल में वर्ष 2016-17 में कमर्शियल टैक्स कलेक्शन में झारखंड राज्य भारत में अव्वल रही थी.
आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में सरकार फेल
वहीं, उन्होंने राज्य में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गोड्डा की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई. लेकिन अब तक इस मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. यहां तक कि राज्य के मंत्री भी छात्रावास गए थे. जहां उन्होंने 48 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने का दावा किया था. लेकिन अब तक सरकार और डीजीपी के माध्यम से इस मामले में क्या प्रोग्रेस है. इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है. ऐसे में कहीं न कहीं सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में भी पूरी तरह से फेल हो गई है.