रांची: प्रदेश बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार के जनक और भ्रष्टाचार के समूह के रूप में जनता विपक्ष के चेहरे को देख रही है. विपक्ष को झारखंड से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि अपने आर्थिक संसाधन को बनाने के लिए सत्ता का लालच है.
कांग्रेस के 'घर घर नौकरी' पर बीजेपी का तंज, कहा- राजनीतिक रूप से जीवित रहने के लिए कर रहे बयानबाजी
सत्तारूढ़ बीजेपी ने प्रदेश कांग्रेस के 'घर घर नौकरी' के नारे पर तंज कसते हुए कहा है कि झारखंड में कांग्रेस नाम की कोई चिड़िया नहीं है. बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से जीवित रहने के लिए सिर्फ बयानबाजी की जा रही है.
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नाम की कोई चिड़िया झारखंड में नहीं बची है. उनके पक्ष में न तो मतदाता हैं और न ही समर्थक. सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से खुद को जीवित रखने के लिए बयानबाजी की जा रही हैं. बता दें कि झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी 'घर-घर रघुवर' कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने 'घर-घर नौकरी' का नारा देते हुए आगामी चुनाव में जनता के बीच जाने का फैसला लिया है.
TAGGED:
कांग्रेस का घर घर नौकरी