झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश के विभाजन में प्राण गंवाने वालों की याद में बीजेपी ने निकाली मौन यात्रा, सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह भी हुए शामिल - etv news

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बीजेपी ने मौन यात्रा निकाली. यह मौन यात्रा देश विभाजन में प्राण गंवाने वाले लोगों की याद में निकाली गई. इस दौरान भाजपा सांसद और विधायक भी इसमें शामिल हुए.

BJP silent march in Ranchi
BJP silent march in Ranchi

By

Published : Aug 14, 2023, 8:41 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: आज हम जहां आजादी का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बंटवारे का दंश भी हर भारतीय के लिए दुखदायी है. इसी को ध्यान में रखकर पीएम मोदी के आह्वान पर महानगर भाजपा के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मौन यात्रा निकाली गई. राजधानी रांची के शहीद चौक से निकाली गई इस मौन यात्रा में रांची सांसद संजय सेठ, स्थानीय विधायक सीपी सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:स्वाधीनता दिवस की तैयारी पूरी, सज धजकर तैयार है ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान, जानिए मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

इस मौके पर देश के विभाजन में जान गंवाने वाले लाखों लोगों के सम्मान में हाथों में कैंडल और विविधता की द्रवित करने वाली तस्वीरें लेकर लोग सड़कों पर उतरे. हाथों में तिरंगा लेकर मौन यात्रा पर निकले भाजपा कार्यकर्ताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए सर्जना चौक तक पदयात्रा कर देश के विभाजन में जान गंवाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.

नेहरू और जिन्ना की जिद के कारण हुआ देश का विभाजन-संजय सेठ: भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौन यात्रा पर निकले रांची सांसद संजय सेठ ने देश के विभाजन के लिए नेहरू और जिन्ना को दोषी ठहराते हुए कहा कि इन दोनों की जिद की वजह से देश ने विभाजन का दंश झेला और स्वाधीनता से पहले और स्वाधीनता के बाद लाखों लोगों ने जान गंवाई. ऐसे लोगों को देश कभी नहीं भूलेगा. आज उन्हीं की याद में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उन्हें नमन कर रहे हैं.

इस मौके पर रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां हम आजादी का जश्न मना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वैसे लोगों को भी हमें नहीं भूलना चाहिए. जो देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान से भारत जिस तरह से प्रताड़ना का शिकार होकर आए. बहुतों ने अपनी जान भी गंवा दी. झेलम नदी में लाशों को बहा दिया गया. ऐसे लोगों को भला देश कैसे भूल सकता है. यही वजह है कि उनकी याद में कैंडल जलाकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर निकले हैं और मौन यात्रा निकालकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details