रांची: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने सेवा सप्ताह को लेकर मंगलवार को ऑनलाइन बैठक की. उन्होंने मोर्चा के पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मोर्चा के कार्याकर्ता सुबह में प्रधानमंत्री के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्थानीय मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद दलित बस्तियों में फल का वितरण किया जाएगा. उसके बाद देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए मंदिरों में 70 दीप जलाए जाएंगे.
साथ ही 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने घरों में पार्टी का नया झंडा लगाने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर परिवार के साथ माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देंने का निर्देश दिया है, जबकि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री के आवाहन को देखते हुए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने सोशल मीडिया में लॉकल प्रोडक्ट के लिए एक मैसेज पोस्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता चाहे तो अपने आस पास के स्थानीय उत्पाद का प्रचार भी कर सकते है या फिर उनके उत्पाद को खरीद कर उसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर सकते हैं.
यहां भी पढ़ेंःझारखंड-बिहार सीमा पर बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी, नक्सल इलाका का फायदा उठा रहे माफिया