झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन अक्षम मुख्यमंत्री, बबुआ ने जल जंगल जमीन कर दिया माफिया के हवाले : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास - incompetent Chief Minister

धनबाद में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर करारा प्रहार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने यहां मीडिया से कहा कि हेमंत सोरेन अक्षम मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने जल जंगल जमीन माफिया के हवाले कर दिया. वहीं सियासी उठापटक पर कहा कि भाजपा वेट एंड वाच की स्थिति में है. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन से इस्तीफा मांगा. कहा कि जेएमएम किसी और नेता को सीएम बनाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 28, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 7:34 PM IST

धनबाद:दुमका में तेजाब पीड़िता की मौत मामले में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में सिर्फ दुमका में नहीं बल्कि पूरे राज्य में हजारों आदिवासी दलित एवं बहुसंख्यक वर्ग की महिलाओं के साथ दुष्कर्म, सामूहिक हत्या जैसे अपराध हुए हैं. इस सरकार में तनिक भी शर्म हो तो तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-झारखंड की सियासत में बज रही सीटी, सीएम हेमंत पर निशिकांत के वार पर बन्ना गुप्ता का पलटवार

इधर, चुनाव आयोग की ओर से अयोग्य ठहराए जाने की चर्चा और राजभवन की चुप्पी के बीच भाजपा लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला बोला है और अविलम्ब इस्तीफा देने की मांग कर डाली है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि अबुआ राज के बबुआ मुख्यमंत्री ने गद्दी संभालते ही यहां के जल जंगल जमीन खनिज संपदा को माफिया और सिंडिकेट के हवाले कर दिया. हेमंत अक्षम सीएम हैं, उन्हें एक मिनट भी पद पर बने रहने का हक नहीं है. रघुवर दास धनबाद के गोविंदपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह में शामिल होने धनबाद पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात की.

भाजपा वेट एंड वाच की स्थिति मेंः इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को सिंदरी विधानसभा के एक निजी बीएड कॉलेज में मन की बात कार्यक्रम में शिरकत किया. उन्होंने झारखंड की राजनीति पर वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपनी मौत मरेगी, इसे कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. राज्य में मची सियासी उठापटक पर भाजपा वेट एंड वॉच की स्थिति में है. अंतिम फैसला राज्यपाल को करना है.

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह

किसी दूसरे नेता को मुख्यमंत्री बनाए जेएमएमःमीडिया से बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि सरकार इस्तीफा देकर कोई अन्य वरिष्ठ नेता को मुख्यमंत्री बनाए. साथ ही खनन लीज पट्टा मामले में कहा कि हेमंत सोरेन को इतना भी ज्ञान नहीं है कि कोई भी मुख्यमंत्री, मंत्री या फिर जनप्रतिनिधि लीज, पट्टा नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया व्यवसाय करेंगे तो प्रजा क्या करेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेस सलाहकार से लेकर पूरे परिवार को झारखंड की खनिज संपदा को बेच दिया. साहिबगंज का पत्थर बांग्लादेश में बेचा जा रहा था. रघुवर दास ने यूपीए नेताओं के वीकएंड पार्टी पर भी तंज कसा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य की चिंता नहीं है. वह अपने विधायकों के साथ मौज मस्ती कर रहे हैं.

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह

मधुबन में भाजपा का प्रशिक्षण शिविरः बता दें कि जहां धनबाद में रविवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. वहीं गिरिडीह के मधुबन में भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन था. यहां पूर्व मंत्री लुईस मरांडी भी पहुंची थी. उन्होंने यहां झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था फेल हो गई है.

वहीं जब उनसे राज्य के ताजा हालात और संथाल, दुमका और बरहेट विधानसभा से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, जनता परेशान है. संथाल परगना की जनता तो ठगा हुआ महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वोट के लिए झूठ बोलकर लोगों को फंसाया. जेएमएम की कार्यशैली को जनता समझ चुकी है.

Last Updated : Aug 28, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details