झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP शासित मेयरों ने सरकार पर उठाए सवाल, लगाया आदिवासी जनप्रतिनिधियों का दोहन करने का आरोप - लगाया आदिवासी जनप्रतिनिधियों का दोहन करने का आरोप

बीजेपी शासित नगर निगम के मेयरों ने सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सभी क्षेत्रों में आदिवासियों का दोहन कर रही है. पिछले दिनों पत्थलगड़ी का विरोध करने वाले 7 लोगों की चाईबासा में निर्मम हत्या कर दी गई. इस पर भी मौजूदा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था और निकायों में अधिकारियों की ओर से अधिनियम के विपरीत कार्य करने को लेकर वे चिंतित हैं

BJP-ruled mayors accuse Hemant government
पीसी के दौरान बीजेपी मेयर

By

Published : Mar 3, 2020, 6:04 PM IST

रांची: झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों को चिन्हित कर उनपर सरकार के अधिकारियों की ओर से नियम विसंगत कार्रवाई करने का आरोप बीजेपी शासित मेयरों ने हेमंत सरकार पर लगाया है. सोमवार को सरकार पर आरोप लगाते हुए रांची मेयर आशा लकड़ा, हजारीबाग मेयर रोशनी तिर्की और गिरिडीह मेयर सुनील कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से राजकीय अतिथिशाला में प्रेस वार्ता का आयोजन कर यह तमाम आरोप महागठबंधन की सरकार पर लगाए हैं.

देखें पूरी खबर

भाजपा शासित नगर निगम के मेयरों ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मौजूदा सरकार सभी क्षेत्रों में आदिवासियों का दोहन कर रही है. पिछले दिनों पत्थलगड़ी का विरोध करने वाले 7 लोगों की चाईबासा में निर्मम हत्या कर दी गई. इस पर भी मौजूदा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था और निकायों में अधिकारियों की ओर से अधिनियम के विपरीत कार्य करने को लेकर वे चिंतित हैं. रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि विपक्षी दलों के अनुसूचित जनजाति और जनजाति वर्ग से आने वाले जनप्रतिनिधियों पर अधिकारी नियम-कानून की धज्जियां उड़ा कर उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं.

और पढ़ें- झारखंड बजट 2020-21: जानिए बजट में स्टार्टअप के लिए क्या मिला

इधर, हजारीबाग नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की और गिरिडीह नगर निगम के मेयर सुनील कुमार पासवान ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. इन्होंने कहा कि सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके जनप्रतिनिधियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से महज कुछ ही दूरी पर स्थित मोरहाबादी मैदान में बीते शाम बीजेपी एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे प्रेम सागर मुंडा को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इन तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और लोकायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details