रांची: झारखंड में ईडी की छापेमारी (ED raids in Jharkhand) पर राजनीति शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए है लेकिन, इस पर जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान सामने आए हैं वह झारखंड को शर्मसार करने वाली है.
झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर सियासत, बीजेपी ने सीएम के बयान को बताया शर्मनाक - Jharkhand latest news in Hindi
झारखंड में ईडी की छापेमारी पर सीएम के बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान को शर्मनाक बताया है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में ईडी की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया बयान, कार्रवाई को बताया बीजेपी की गीदड़ भभकी
दरअसल, शुक्रवार यानी 7 मई को ईडी ने झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में ईडी ने करोड़ों रुपए बरामद किए. सीएम हेमंत सोरेन ने इसे लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार किया है. सीएम ने कहा कि यह बीजेपी की गीदड़ भभकी है. उन्होंने कहा कि 20 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी कुछ नहीं कर सकी तो बौखलाहट में यह काम किया जा रहा है. सीएम के इस बयान के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया.