झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता कुएं के मेंढक के समान: BJP

सोनिया गांधी के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा विरोधी दलों के नेताओं की हुई वर्चुअल बैठक पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक दिवसीय दौरे पर रांची आये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सैयद जफर इस्लाम ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष की मंशा कभी भी पूरी नहीं होगी. विपक्षी एकता कुएं के मेंढक की तरह है जो एक दूसरे का पांव खींचकर किसी को बढने नहीं देता. इनकी मंशा मोदी जी को सत्ता से हटाकर सत्ता प्राप्त करना है जो देश की जनता होने नहीं देगी.

BJP reaction on Sonia Gandhi meeting
बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम

By

Published : Aug 21, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 5:10 PM IST

रांची:विपक्षी दलों के नेताओं के साथ सोनिया गांधी की बैठक पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने झारखंड बीजेपी ऑफिस मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष की मंशा कभी भी पूरी नहीं होगी. विपक्षी एकता कुएं के मेंढक की तरह है जो एक दूसरे का पांव खींचकर किसी को बढ़ने नहीं देता. उन्होंने कहा कि जनता इनकी मंशा को अच्छी तरह जानती है.

ये भी पढ़ें-विपक्षी दलों ने सरकार के सामने रखी 11 सूत्री मांग, 20 से 30 सितंबर के बीच प्रदर्शन

जफर इस्लाम ने कहा कि विपक्ष जनता का विश्वास खो चूका है और जिस मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ वे एकजुट होने की बात कह रहे हैं उसकी हकीकत के बारे में जनता जानती और समझती है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि सत्ता से बाहर हो चूकी कांग्रेस पानी बिन मछली की तरह छटपटा रही है जो केन्द्र के साथ साथ प्रदेश म़े भी सत्ता से बाहर हो चूकी है. विपक्षी एकता की लाख कोशिश हो जाय मगर ऐसा नहीं होगा.

बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम
सदन में कांग्रेस जनहित के मुद्दे पर बहस से भागती है

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि सदन में कांग्रेस जनहित के मुद्दे पर बहस कराने से भागती है. विपक्षी एकता की बात करने वाली कांग्रेस की नीति ही उसकी नैया डुबाने का काम किया है. पीएम मोदी सदन में हर मुद्दे पर बहस कराना चाहते हैं मगर कांग्रेस इससे भागती है और सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम करती रही है. भारत के इतिहास में पहली बार विपक्ष की ऐसी भूमिका इस बार सदन में देखी गई जो सदन में सिटी बजाते हैं, डांस करते हैं और रिपोर्ट्स टेबल पर फाइल फेंकते हैं. कांग्रेस के नेता बाहर में कुछ बोलते हैं और सदन में कुछ और करते हैं. महंगाई, बेरोजगारी, कोविड टीकाकरण, पेगासस सहित सभी मुद्दों पर केन्द्र सरकार सदन में बहस कराने के लिए तैयार है मगर कांग्रेस का दोहरा चरित्र ने सदन की गरिमा को इस बार तार तार कर दिया.

ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशन पर कितना खर्च कर रही है मोदी सरकार, हेमंत सोरेन ने केंद्र से पूछा

तालिबानी शासन के पक्ष में नहीं है भाजपा

अफगानिस्तान में चल रहे संकट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि आतंक और बंदूक के बल पर शासन की बागडोर के पक्ष में भाजपा नहीं है भाजपा लोकतंत्र में विश्वास करती है इसलिए तालिबानी शासन के पक्ष में भाजपा नहीं है. पेट्रोल के दामों में हुई बेतहासा वृद्धि पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि अमेरिका सहित अन्य देशों की तुलना में अपने देश में पेट्रोल की कीमत कम है. हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को बचाने के लिए केन्द्र सरकार इसपर कोई कदम नहीं उठा रही है. राज्य सरकार चाहे तो इस पर वैट कम करके मूल्य कम कर सकती है.

Last Updated : Aug 21, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details