रांची: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की रांची में हुई जनसभा को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी ने साफ तौर पर कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और कहीं न कहीं इंटेलिजेंस फेलियर का भी मामला बनता है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि कन्हैया कुमार जैसे भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को रांची में खुली जनसभा करने का परमिशन नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे लोगों के रांची प्रवेश पर ही प्रतिबंध लगा देना चाहिए.
रांची अमन-चैन पसंद लोगों का शहर
वहीं, दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना की पुनरावृत्ति रांची में नहीं हो इसके लिए इस तरह के भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रांची अमन-चैन पसंद लोगों का शहर है और यह बिल्कुल अशोभनीय है कि ऐसे लोग यहां आकर कुछ भी बोल कर चले जाएं. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि देशद्रोह के मामले में आरोपी कन्हैया रांची आकर भाषण देकर चले जाते हैं और प्रशासन कुछ नहीं करता.