झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP की प्रेस रिलीज से राजनीतिक गलियारे में पैदा हुई हास्यास्पद स्थिति, प्रदेश मीडिया प्रभारी ने किया था फारवर्ड

रांची में बीजेपी से जारी की गई प्रेस रिलीज में बाकायदा प्रतुल शाहदेव ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि ट्रांसमिशन लाइन और सब स्टेशन का उद्घाटन हुआ, जबकि यह कार्यक्रम हुआ ही नहीं और बीजेपी इसका गुणगान कर रही है. हालांकि बाद में इस पोस्ट को व्हाट्सएप ग्रुप से हटा लिया गया.

BJP office
बीजेपी कार्यालय

By

Published : Aug 17, 2020, 5:13 PM IST

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी की गई सोमवार को एक प्रेस रिलीज ने पूरे राजनीतिक गलियारे में हास्यास्पद स्थिति पैदा कर दी. दरअसल, सोमवार को राज्य सरकार ने 6 ट्रांसमिशन लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन करना तय किया. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपराहन 3:30 बजे इस कार्यक्रम में शिरकत करनेवाले थे, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस कार्यक्रम को पोस्टपोन कर दिया गया. हैरत की बात यह है कि एक तरफ जहां कार्यक्रम 3:30 बजे शुरू होना था. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में 3:48 पर एक प्रेस रिलीज जारी की जाती है. उसमें उन योजनाओं को पूर्ववर्ती सरकार के समय शुरू की गई योजनाएं बताई जाती हैं.

प्रेस रिलीज

प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बीजेपी के ग्रुप में किया फॉरवर्ड किया

हैरत की बात यह है की प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक से फॉरवर्ड की गई, इस प्रेस रिलीज में प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को कोट किया गया है. सबसे मजेदार बात यह है कि प्रेस रिलीज जारी करने के समय को देखें, तो यह ठीक सरकारी कार्यक्रम के लगभग 18 मिनट के बाद जारी की गई है. बीजेपी से जारी की गई प्रेस रिलीज में बाकायदा प्रतुल शाहदेव ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि ट्रांसमिशन लाइन और सब स्टेशन का उद्घाटन हुआ, जबकि यह कार्यक्रम हुआ ही नहीं और बीजेपी इसका गुणगान कर रही है.

प्रेस रिलीज

पढ़ें :वैष्णो देवी यात्रा रविवार से, अब सिर्फ दो हजार यात्री प्रतिदिन होंगे शामिल

पूर्ववर्ती सरकार को दिया क्रेडिट

इतना ही नहीं उन्होंने इस पूरे उद्घाटन को पूर्ववर्ती रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं का हिस्सा बताया है. रिलीज में यह भी जिक्र किया गया है कि पूर्ववर्ती बीजेपी शासन काल में 59 नए ग्रिड का कार्य पूरा हुआ और 200 से ज्यादा सबस्टेशन बनाए गए. इतना ही नहीं 2014 से 2019 के बीच 30 लाख घरों तक बिजली पहुंचाने का भी दावा किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details