रांची: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन 2024 में जुट गए हैं. इसे लेकर अभी से ही वे अलग-अलग राज्यों में तय कार्यक्रमों के अनुसार पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में अगले साल जनवरी में में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत झारखंड आएंगे, जिसके लिए झारखंड बीजेपी तैयारी में जुट गई है.
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 से 5 जनवरी तक झारखंड में रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार प्रदेश भाजपा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रमों और बैठकों की तैयारी को अंतिम रूप देने में बीजेपी कार्यकर्ता जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष झारखंड आकर सभी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक मार्गदर्शन देंगे. झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 2024 में अभी से जुटने का टिप्स देंगे और झारखंड में पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे.