रांचीः हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ झारखंड बीजेपी की संकल्प यात्रा का समापन शनिवार 28 अक्टूबर 2023 को हो गया. इस मौके पर रांची के हरमू मैदान में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब कभी भी भाजपा की सरकार बनती है तो वह जनता की सेवा करती है, जबकि झामुमो और कांग्रेस की सरकार खुद अपनी सेवा करती है और मेवा खाने का काम करती है. जाहिर तौर पर झारखंड में चल रही ऐसी सरकार अपनी तिजोरी भरने का काम कर रही है. इससे जनता अब उब चुकी है.
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने दीपावली के मौके पर युवाओं को दिया बड़ा गिफ्ट, रोजगार मेले में 51116 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
हेमंत सरकार पर साधा निशानाःभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. जब खुद मुख्यमंत्री अपना नाम बदलकर परिवार के सदस्यों के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो समझा जा सकता है कि राज्य के हालात कैसे हैं. मुख्यमंत्री ईडी की नोटिस से भागते फिर रहे हैं. जेपी नड्डा ने बीजेपी की संकल्प यात्रा जनसभा के मंच से खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो वे आरोप लगा रहे हैं इसका जवाब जेएमएम और कांग्रेस के पास नहीं है.
झारखंड में लैंड स्कैम का मुद्दा उठायाः हेमंत सरकार में लूट ही लूट होने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में जिस तरह लैंड स्कैम हुआ है वह इतिहास में कभी नहीं हुआ है. महिला उत्पीड़न जैसी घटना यहां आम हो चुकी हैं, गरीब कल्याण अन्न योजना में गड़बड़ी और प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी रफ्तार को देखकर मैं कहता हूं कि आखिर झारखंड को कहां इस सरकार ने पहुंचा दिया. झारखंड को जंगल राज बना कर रखा है.
2024 के चुनाव में फिर से कमल खिलाने की अपीलः जेपी नड्डा ने इस दौरान जनता से अपील की कि हेमंत सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएं और राज्य में कमल फूल खिलाने का काम करें. 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से इस संकल्प के साथ क्षेत्र में वापस जाने की अपील की.
कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का नाम लिए बिना साधा निशानाः भाजपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कांग्रेस के बड़े नेताओं का नाम लिए बिना निशाना साधते रहे. राजस्थान दौरे पर कांग्रेस नेत्री के दौरे की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल वो इलेक्शन टूरिज्म पर हैं. जब राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा था वो कहां थीं. गहलोत सरकार में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न की घटनाएं हुई हैं. जो कभी मंदिर नहीं गए वे मंदिर के दानपत्र को क्या जानेंगे. यही वजह है कि वो उसे डब्बा बता रही है.
भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएं-बाबूलालःसंकल्प यात्रा समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार करीब 4 साल पूरा कर चुकी है, लेकिन राज्य में जो स्थिति बनी है उसमें हर जगह लूट ही लूट है और सरकार को विकास कार्य से मतलब नहीं है. भ्रष्टाचार चरम पर है और अपराधियों का बोलबाला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पुलिस की तैनाती उगाही करने के लिए की गई है. जब खुद मुख्यमंत्री ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और ईडी की नोटिस पर भागे फिर रहे हैं तो समझा जा सकता है कि किस तरह से राज्य का हालत बना रखा है.
कई सांसद और विधायक रहे अनुपस्थितः संकल्प यात्रा समापन कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई बड़े नेता और विधायक, सांसद मंच पर उपस्थित दिखे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक सीपी सिंह भाजपा अध्यक्ष के आगमन के बाद मंच पर पहुंचे. इससे पहले रांची सांसद संजय सेठ, सांसद दीपक प्रकाश, सांसद सुनील सिंह के सहित कई सांसद और विधायक मंच पर मौजूद थे. हालांकि कार्यक्रम के दौरान सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, बिरंचि नारायण सहित कई बड़े नेता अनुपस्थित दिखे. हालांकि इन नेताओं के बारे में जानकारी मिली कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव दौरे पर हैं.
बाबूलाल की संकल्प यात्रा का हुआ समापनः गौरतलब हो कि 17 अगस्त 2023 से संथाल परगना से शुरू हुई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा 3700 किलोमीटर की दूरी तय करके रांची में 6 विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ समाप्त हो गई है.
ये भी पढ़ें-संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- हेमंत सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना में जमकर किया भ्रष्टाचार