झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: भाजपा का किसान पंचायत, रघुवर दास ने कृषि कानून को बताया किसान हितैषी - रांची में किसान पंचायत में कृषि कानून पर बात

रांची में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किसान पंचायत का आयोजन किया गया. जहां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कृषि कानून के बारे में किसानों से बात की. साथ ही कार्यक्रम के बाद रघुवर दास ने किसानों के साथ बैठकर भोजन भी किया.

bjp organized kisan panchayat in ranchi
किसान पंचायत का आयोजन

By

Published : Dec 15, 2020, 4:50 PM IST

रांची:केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को लेकर तीन कृषि कानून पारित किए गए हैं और इन तीनों कानून को किसानों को बेहतर तरीके से समझाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किसान पंचायत का आयोजन कांके प्रखंड के सुकुरहुट्टू गांव में किया गया. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित किसान पंचायत में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, सांसद संजय सेठ, सुदर्शन भगत, विधायक समरी लाल, नवीन जयसवाल सहित प्रदेश और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के नेता मौजूद.

देखें पूरी खबर
किसान पंचायत का आयोजनभारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित किसान पंचायत में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे और किसानों ने केंद्र सरकार की तरफ से पारित कृषि कानून को किसानों के लिए बेहतर बताया. उत्कृष्ट किसान नकुल महतो ने केंद्र सरकार की तरफ से पारित कृषि कानून को किसानों का हितैषी बताया. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले इसको लेकर केंद्र सरकार ने एक देश एक बाजार किसानों के लिए मुहैया कराने का काम किया है. इससे किसानों को सिर्फ लाभ होगा, मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से किसानों को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है. किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से बेहतर काम कर रही है. साथ प्रधानमंत्री सम्मान निधि को लेकर किसानों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.इसे भी पढ़ें-रांचीः राजभवन के नजदीक नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, मचा हड़कंप


किसानों के साथ बैठकर किया भोजन ग्रहण
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित किसान पंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा यह तीन कृषि कानून में केंद्र सरकार ने बदलाव कर किसानों के बेहतर जीवन की कल्पना की है. किसान अपनी उपज को अपने राज्य में ही नहीं बल्कि अन्य राज्य के मंडी में बेच सकते हैं. साथ ही दिल्ली की सड़कों पर कर रहे आंदोलन को बिचौलिया बताते हुए कहा कि जो भी प्रदर्शन कर रहे है वह किसान नहीं बल्कि बिचौलिए हैं. कांग्रेस के इशारों पर वह प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस कांग्रेस पार्टी ने स्वामीनाथन की रिपोर्ट नकारने का काम किया था उसे भारतीय जनता पार्टी दिलाने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से यह तीन कानून को लाने का काम किया है. इस कानून से किसानों की उपज का बेहतर दाम मिलेगा. कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने किसानों के साथ ही साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण किया.

किसानों के साथ भोजन करते रघुवर दास

ABOUT THE AUTHOR

...view details