हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी संगठन को सशक्त करने के लिए इन दिनों प्रयासरत है. इसी क्रम में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी हजारीबाग में एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया.
ये भी पढ़ें- 22 जनवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
नेताओं से राज्य सरकार को घेरा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक दल के नेता और सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ सांसद जयंत सिन्हा, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, सदर विधायक मनीष जयसवाल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने हिस्सा किया. इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने पार्टी को संगठित और मजबूत करने पर चर्चा की. साथ ही साथ केंद्र सरकार की उपलब्धि के बारे में अपने कार्यकर्ताओं को बताया. तो दूसरी ओर हजारीबाग से नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार हर एक बिंदु पर नाकामयाब साबित हो रही है.