रांची:बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार की तरफ से गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आहूत की गई. लेकिन बीजेपी के विधायक दल के नेता की गैर मौजूदगी में बैठक की गई. क्योंकि बीजेपी की ओर से कोई नहीं पहुंचा. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कहीं न कहीं बीजेपी विधायक दल के नेता की गैरमौजूदगी सदन को ठेस पहुंचाने की तरह है.
सर्वदलीय बैठक से बीजेपी ने बनाई दूरी
सदन सुचारू रूप से चल सके इसके लिए सदन से पहले सर्वदलीय बैठक आहूत की जाती है और इसी के तहत बैठक बुलाई गई थी. लेकिन बीजेपी के विधायक दल के नेता की गैरमौजूदगी में बैठक की गई. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी हमेशा से कानून के साथ खिलवाड़ करती आई है और एक बार फिर बाबूलाल मरांडी के भाजपा में समाहित हुए बगैर उन्हें विधायक दल का नेता चुना है. जबकि विधानसभा अध्यक्ष की सहमति के बाद ही तय होता कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी के विधायक कहे जाएंगे.