रांची:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को भ्रष्टाचार का पर्याय करार दिया और कहा कि जहां भी घमंडिया गठबंधन की सरकार होती है, वहां सरकार के मुखिया कांग्रेस के भ्रष्टाचार में स्लीपर सेल के रूप में काम करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के भ्रष्टाचार में जेएमएम के नेतृत्व वाली सरकार स्लीपर सेल के रूप में काम कर रही है और भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली पहुंचाया जा रहा है.
'सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का करना चाहिए सामना':बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छह समन के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी का सामना क्यों नहीं कर रहे हैं. जफर इस्लाम ने कहा कि दरअसल सरकार और जांच एजेंसी के पास इतने सबूत हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके कुछ अधिकारी ईडी की पूछताछ का सामना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, बच नहीं सकते और जैसी हालत अन्य भ्रष्ट नेताओं की हुई है, उनकी भी वैसी हालत होगी. जफर इस्लाम ने मुख्यमंत्री को ईडी का भगोड़ा बताते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्य ठप है, कानून व्यवस्था बदतर है, बेरोजगारी चरम पर है और पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.
'इंडिया गठबंधन के दल करते हैं लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन':जफर इस्लाम ने कहा कि इंडी अलायंस के लोग हमेशा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं. पहले उन्होंने आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया, अब उपराष्ट्रपति की नकल कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. जनता यह सब देख रही है और उनसे हिसाब लेगी.
'झारखंड से जाने वाली है हेमंत सरकार':जफर इस्लाम ने कहा कि तीन राज्यों में जनता ने घमंडिया गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब बारी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की है. अब यह सरकार जाने वाली है.