झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करप्शन स्लीपर सेल के सरगना हैं हेमंत सोरेन, 77 हजार करोड़ का किया है घोटालाः बीजेपी

झारखंड दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने रांची में प्रेस वार्ता की. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सीएम हेमंत सोरेन को करप्शन के स्लीपर सेल का सरगना बताया. साथ ही उन पर 77000 करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया है.

BJP national spokesperson Syed Zafar Islam called CM Hemant Soren kingpin of sleeper cell of corruption
रांची में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 10:53 AM IST

रांचीः बीजेपी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. झारखंड दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करप्शन के स्लीपर सेल का सरगना बताया है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन की याचिका में त्रुटियों पर बीजेपी के तंज पर जेएमएम का जवाब, कहा- ईडी और हाईकोर्ट का ना बनें प्रवक्ता

रांची में प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार करने में लगे हैं और इनके तार दिल्ली और पटना से जुड़े हुए हैं. दिल्ली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के इशारे पर जहां झारखंड में करप्शन हो रहा है, वहीं पटना से लालू प्रसाद की सहमति पर यह बड़ा खेल चल रहा है. बीजेपी के खिलाफ बनी विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया को घमंडिया ग्रुप बताते हुए सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि झारखंड सहित देश के कुछ राज्यों में इसी तरह करप्शन का स्लीपर सेल बनाया गया है, जहां से पैसे आकाओं को भेजे जा रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने 77 हजार करोड़ का घोटाला किया हैः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 77 हजार करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में राज्य के अधिकारियों नेताओं और दलालों की भूमिका रही है, जिस वजह से कभी मनरेगा घोटाला तो कभी जमीन घोटाले होते रहे हैं और इसमें आने वाले पैसे का बंदरबांट कर घमंडिया ग्रुप तक पहुंचाया जाता है.

ईडी के पास इस मामले में पर्याप्त सबूत हैं और यही वजह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होना चाहते. सुप्रीम कोर्ट से लेकर झारखंड हाई कोर्ट में गुहार लगाने के पीछे सिर्फ और सिर्फ समय बर्बाद करना है, जिसका लाभ किसी भी हालत में हेमंत सोरेन को मिलने वाला नहीं है. सैयद जफर इस्लाम ने दावा किया कि उनके पास जिस तरह से नाम बदलकर हेमंत सोरेन ने जमीन खरीदी है, उसके दस्तावेज और वीडियो भी उनके पास हैं.

महिला आरक्षण बिल की तारीफः सैयद जफर इस्लाम ने महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बिल में किसी तरह की खामियां नहीं हैं जबकि इससे पहले यूपीए के द्वारा लाई गयी. बिल में कई तरह की खामियां थी मगर वाहवाही लूटने के लिए घमंडिया ग्रुप के द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं, जिसे जनता बखूबी जानती है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details