झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संसद में आज झारखंड: बीजेपी सांसद ने लोकसभा में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ट्रेन चलाने की मांग की - जेएमएम सांसद विजय हांसदा

लोकसभा में साल 2021-22 के लिए रेलवे के अनुदान मांगों पर चर्चा हुई. इस दौरान झारखंड के सांसदों ने भी अपनी बात रखी. जमशेदपुर से बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो ने चतरा और पलामू को रेल लाइन से जोड़ने की मांग की. वहीं वहीं राजमहल से जेएमएम सांसद विजय हांसदा ने रांची-कामख्या स्पेशल ट्रेन को हर दिन चलाने की मांग की.

bjp-mp-vidyut-varan-mahato-demanded-to-run-trains-in-naxalite-affected-areas-in-lok-sabha
संसद में झारखंड आज

By

Published : Mar 15, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में साल 2021-22 के लिए रेलवे के अनुदान मांगों पर चर्चा हुई. इस दौरान झारखंड के सांसदों ने भी अपना पक्ष रखा. जमशेदपुर से बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो और राजमहल से जेएमएम सांसद विजय हांसदा ने लोकसभा में अपनी बातें रखी.

लोकसभा में झारखंड के सांसदों की मांग

इसे भी पढे़ं: सीपी सिंह के सवाल पर एकजुट हुआ सदन, अनुबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर्स को हटाने का मामला

जमशेदपुर से बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि चतरा और गया रेल लाइन पिछले 20 साल से लंबित है, इस मामले में पहले भी सदन में उठाया गया है, लेकिन राशि के अभाव में रेल लाइन शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि चतरा और पलामू पूरे तरह से नक्सल प्रभावित इलाका है, अगर वहां रेल लाइन का निर्माण हो जाता है तो लोग मुख्य धारा से जुड़ेंगे. उन्होंने सदन में धनबाद-गिरिडीह रेल लाइन का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि ये योजना पिछले कई सालों से लंबित है, जिसे पूरा करने की पहल की जाए. वहीं उन्होंने चाकुलिया और धलमुगढ़ के बीच बड़कला में एक हॉल्ट की भी मांग की.

रांची-कामख्या स्पेशल ट्रेन को हर दिन चलाने की मांग

वहीं राजमहल से जेएमएम सांसद विजय हांसदा ने सदन में रांची-कामख्या स्पेशल ट्रेन को हर दिन चलाने की मांग की. उन्होंने मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का तालझाड़ी स्टेशन पर ठहराव की मांग की. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से स्टूडेंट्स को काफी फायदा पहुंचेगा. वहीं उन्होंने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस, गोवाहाटी देवेंद्रम एक्सप्रेस, गोवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस, गोवाहाटी-शिकंदराबाद एक्सप्रेस, सरायघाट एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण पर सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, कहा- 2021 होगा रोजगार सृजन वर्ष

सकरीगली स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग

विजय हांसदा ने लोकसभा में कहा कि सकरीगली स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए लगातार रेलवे मंत्रालय को चिट्ठी लिखते रहे हैं, वहां पर स्टेशन से सटे ही बच्चों का स्कूल है, बच्चों को पटरी पार कर स्कूल जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सकरीगली स्टेशन पर जल्द फूट ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग की.

Last Updated : Mar 15, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details