रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने विपक्षी दलों पर हमला बोला है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि महिलाओं और नवजात शिशु के संबंध में अवैधानिक कार्यों में लिप्त निर्मल ह्रदय संस्था को लेकर विपक्ष की खामोशी सवालों के घेरे में है.
समीर उरांव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की निर्मल हृदय नाम की संस्था द्वारा कई कुकृत्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संस्था ने एक अनुमान के तौर पर पिछले 1 साल में 900 से अधिक बच्चों की हेराफेरी की है. समीर उरांव ने कहा कि हैरत की बात यह है कि इस मामले में जहां सरकारी जांच चल रही है वहीं, इस मुद्दे पर विपक्षी दल खामोश बैठे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ विपक्षी दल राज्य के लोगों के हित की बात करते हैं वहीं, लेकिन उनका इस तरह का रवैया सोचने पर मजबूर करता है.