झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TMC व उसके सांसद संसद और न्यायपालिका का कर रहे अनादर: निशिकांत दुबे - TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव

झारखंड से BJP सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो संसद की मर्यादा का पालन न करे उसकी संसद सदस्यता समाप्त होनी चाहिए.

निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे

By

Published : Mar 9, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 4:37 PM IST

नयी दिल्ली: झारखंड से BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि संसद में TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जो भी कहा था उससे सदन की गरिमा तार-तार हुई है. अगर विशेषाधिकार मिला हुआ है तो जिस पर चाहें उस पर कुछ भी टिप्पणी कर देना ठीक नहीं. मोइत्रा को लगता है कि उन लोगों पर नियम कानून लागू नहीं होता है.

BJP सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया.

यह भी पढ़ेंःलेक्चरर घोटालाः वीमेंस कॉलेज में सीबीआई की छापेमारी, हिरासत में महिला प्रोफेसर

उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे privilege को स्वीकार किया है. हम एक संदेश देना चाहते हैं कि संसद ने हमें कोई अधिकार दिया है तो हमें मर्यादा का भी पालन करना चाहिए.

जो मर्यादा का पालन न करे उसकी संसद सदस्यता समाप्त हो. उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा दिया गया विशेषाधिकार सदस्यों का अधिकार है लेकिन राजनीतिक फायदे के लिये इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

बता दें तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उनके खिलाफ भेजे गए विशेषाधिकार प्रस्ताव पर नोटिस भेजा गया है.

उन्हें 25 मार्च तक नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए कहा गया है. निशिकांत दुबे ने 10 फरवरी को मोइत्रा के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव नोटिस दायर किया था. महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गये धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए एक पूर्व प्रधान न्यायाधीश पर टिप्पणी की थी. इसे बाद में रिकॉर्ड से हटा दिया गया था.

Last Updated : Mar 9, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details