रांची: बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने सीएम हेमंत सोरेन से राजस्थान के कोटा में फंसे झारखंड के छात्रों को वापस लाने की व्यवस्था करने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि हेमंत ने असमर्थता जताते हुए केंद्र सरकार से बच्चों को लाने की अपील की है.
महेश पोद्दार ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ट्विट का हवाला देते हुए ये बातें कही है. अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि जिस तरह से यूपी सरकार अपने यहां के बच्चों को ले गई है, उसी तरह से दूसरे राज्य की सरकार भी बच्चों को ले जा सकती है.