रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (monsoon session 2021) के दूसरे दिन राजधानी में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. सोमवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम समेत प्रदेश के सभी मंदिरों को खुलवाने और उसमें सामान्य ढंग से पूजा-अर्चना की मंजूरी देने की मांग को लेकर भाजपा विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए. विधायक रणधीर सिंह की अगुवाई में भाजपा विधायकों ने मांग की कि जल्द से जल्द सभी मंदिरों को सरकार खोले और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन करने दे. इस दौरान विधायक ने सरकार पर ' हिंदू विरोधी' होने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः हंगामे के साथ शुरू हुई दूसरे दिन की कार्यवाही, सदन में गूंजा जय श्रीराम का नारा
मंदिर बंद करने को भी तुष्टिकरण से जोड़ा
विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि कोलकाता का तारा मंदिर हो या उत्तर प्रदेश का काशी विश्वनाथ और अयोध्या का श्रीराम मंदिर सभी खुले हुए हैं. विधायक ने कहा कि हनुमानगढ़ी से लेकर विंध्याचल मंदिर तक खुले हुए हैं और सिर्फ झारखंड की राज्य सरकार तुष्टिकरण के लिए राज्य में मंदिरों को बंद रखे हुए है.
विधायक ने सरकार पर लोगों का रोजगार छीनने का भी आरोप लगाया. उन्होंने मांग की कि राज्य के जितने भी मंदिर हैं, चाहे रजरप्पा का छिन्नमस्तिका मंदिर, देवड़ी मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर सभी मंदिरों को जल्द से जल्द खोला जाए. विधायक ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो विरोध जारी रखेगा.