झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायकों ने सदन से किया वॉक आउट, रघुवर सरकार की नियोजन नीति वापस लेने का किया विरोध - Supplementary budget presented

झारखंड का विधानसभा सत्र चल रहा है. सदन में हंगामे के बीच दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया. रघुवर सरकार की नियोजन नीति वापस लेने के विरोध में बीजेपी विधायकों ने सदन के अंदर जमकर नारेबाजी की.

bjp-mlas-created-ruckus-in-jharkhand-assembly
बीजेपी विधायकों ने सदन से किया वॉक आउट

By

Published : Mar 1, 2021, 5:58 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही. पहले सत्र में हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश हुआ. भोजन अवकाश के बाद दोपहर 2 बजे से सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया.

विधानसभा में बीजेपी विधायकों का हंगामा

इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: हंगामे के बीच सदन में 7,32,324.73 लाख का अनुपूरक बजट पेश

रघुवर सरकार की नियोजन नीति वापस लेने के विरोध में बीजेपी विधायकों ने सदन के अंदर जमकर नारेबाजी की. बीजेपी विधायकों ने सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए सदन से राज्यपाल के अभिभाषण पर होने वाले चर्चा के दौरान वॉक आउट कर विरोध जताया. बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है और सरकार अपनी खामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details