झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ममता बनर्जी सरकार की कार्बन कॉपी है झारखंड की हेमंत सरकार- सिद्धार्थ नाथ सिंह - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने हेमंत सरकार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की कार्बन कॉपी बताते हुए तंज कसा है.

BJP MLA Siddharth Nath Singh targeted Hemant Government in Ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 15, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:47 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रहे बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. प्रदेश की हेमंत सरकार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की कार्बन कॉपी बताया है.

इसे भी पढ़ें- वसुंधरा का हेमंत राज पर वार: झारखंड में फिर शुरू हुआ लेवी का खेल, एक रात में 15 बार कटती है बिजली

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रांची में बीजेपी की प्रेस वार्ता ये तमाम बातें कहीं. उन्होंने झारखंड की मौजूदा सरकार की तुलना बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार से करते हुए कहा कि दोनों राज्यों के सरकार में काफी कुछ समानता है. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को अपनों पर भरोसा नहीं है, इस वजह से वो बांग्लादेशी को एक्सपोर्ट करवा कर रहे हैं. इसी तरह यहां की हेमंत सरकार भी इसी काम में जुटी हुई है. ममता बनर्जी अपने भतीजे को उपकृत करने का काम किया है, उसी तरह झारखंड की हेमंत सरकार भी अपने संबंधियों को लाभ पहुंचाने में लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी एनआरसी के पक्ष में है बिहार, झारखंड और बंगाल सरकार भले ही इसका लाख विरोध कर लें, मगर ये होकर रहेगा. झारखंड में भी एनआरसी लागू करने की मांग बीजेपी करती है.

टूजी, थ्रीजी की तरह झारखंड में हुआ धोती घोटाला- सिद्धार्थ नाथ सिंहः मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाने के साथ साथ झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधने में बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह नहीं चूके. उन्होंने कहा कि टूजी, थ्रीजी की तरह झारखंड में धोती घोटाला हुआ है. धोती खरीद के नाम पर हुए इस घोटाला के बारे में आपने नहीं सुना होगा मगर हेमंत सरकार में जिस तरह से धोती घोटाला हुआ है वह बेहद ही शर्मनाक है.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मोदी सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि यह सरकार साहस और हिम्मतवाली सरकार है, जिसने अपने कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए जो एतिहासिक है. 2026 में देश में परिसीमन होगा, लोकसभा और विधानसभा की सीटें जनसंख्या के आधार पर बढेंगी. इस सोच के साथ नया संसद भवन पीएम नरेंद्र मोदी ने बनवाया है. यह दूरदृष्टि मोदी सरकार में ही हो सकती है किसी अन्य में नहीं. बता दें कि पांच दिवसीय झारखंड दौरे पर आए सिद्धार्थ नाथ सिंह को पश्चिम बंगाल और झारखंड के चार-चार लोकसभा क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है. झारखंड की राजधानी रांची के अलावा खूंटी, जमशेदपुर और पलामू लोकसभा क्षेत्र में सिद्धार्थ नाथ सिंह दौरा करेंगे.

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details