रांची: विश्रामपुर से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी उत्कृष्ट विधायक चुने गए हैं. 22 नवंबर को विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा. विधायी उत्कृष्टता पुरस्कार चयन समिति की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया.
ये भी पढ़ें-Cleanliness Survey 2021: 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड बना नंबर वन, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
इसके अलावा संयुक्त सचिव रामनिवास दास, अवर सचिव निलेश रंजन, प्रशाखा पदाधिकारी रोशन कीड़ो, सुभाष कुमार अनुसेवक, उमेश कुमार गुप्ता उत्कृष्ट कर्मचारी चुना गया है. कोरोना काल को लेकर सिर्फ एक दिन के स्थापना दिवस समारोह में इन्हें सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि शनिवार को विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के सरकारी आवास पर विधायी उत्कृष्टता पुरस्कार चयन समिति की बैठक हुई. इसमें पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को उत्कृष्ट विधायक सम्मान दिए जाने पर सहमति बनी. इसके अलावा चयन समिति ने उत्कृष्ट कर्मचारियों का भी चयन किया.
चयन समिति में ये रहे शामिल
विधायी उत्कृष्टता पुरस्कार चयन समिति में विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी, बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पत्रकार आनंद मोहन और विधानसभा के प्रभारी सचिव उपस्थित थे.
इनको अब तक मिला उत्कृष्ट विधायक का पुरस्कार
1. 2001 विश्वेश्वर खां
2.2002 हेमलाल मुर्मू
3.2003 राजेंद्र प्रसाद सिंह
4.2004 लोकनाथ महतो
5. 2005 अन्नपूर्णा देवी
6.2006 राधाकृष्ण किशोर
7. 2007 पशुपतिनाथ सिंह
8.2008 इंदर सिंह नामधारी
9. 2010 जनार्दन पासवान
10. 2011 माधव लाल सिंह
11. 2012 रघुवर दास
12. 2013 लोबिन हेंब्रम
13. 2015 प्रदीप यादव
14.2016 स्टीफन मरांडी
15. 2017 बिमला प्रधान
16.2018 मेनका सरदार
17. 2020 नलिन सोरेन
साधु के कहने पर आजमाया था राजनीति में हाथ
भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत राष्ट्रीय जनता दल के साथ की थी. आरजेडी के टिकट पर 1995 में विश्रामपुर से विधानसभा चुनाव लड़े चंद्रवंशी ने जीत दर्ज की. इस सीट से रामचंद्र चंद्रवंशी चार बार विधायक रह चुके हैं.
कहा जाता है कि 1995 में जब रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी, उससे पहले वह प्रखंड कार्यालय में नाजिर हुआ करते थे और उस दौरान एक साधु के कहने पर उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी और सियासत में किस्मत आजमाने चले आए.
लालू लहर में पहली बार बने विधायक
चंद्रवंशी ने पहली बार आरजेडी के टिकट पर 1995 में विश्रामपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और लालू यादव की लहर में जीतने में भी कामयाब हो गए. बाद में चंद्रवंशी भाजपा की रघुवर दास सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने.
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने उत्कृष्ट विधायक के रूप में रामचंद्र चंद्रवंशी के नाम पर मुहर लगने पर खुशी जताई है. विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चयनित लोगों को झारखंड विधानसभा में सम्मानित किया जाएगा.