रांचीः धनबाद के विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय बिन वीसी और प्रो वीसी के चल रहा है. इससे विश्वविद्यालय के कार्य और संचालन बाधित हो रहा है. जिसको लेकर धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल से परमानेंट वीसी और प्रो वीसी नियुक्त करने की मांग की. जिसपर राज्यपाल रमेश बैस ने आगामी महीनों में वीसी और प्रो वीसी नियुक्त करने का आश्वासन धनबाद विधायक को दिया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में पर्याप्त बिजली पाने के लिए विधायक का धरना, बोले- सरकार सो रही कुंभकर्णी नींद
धनबाद का बीबीएमकेयू बिना वीसी और प्रो वीसी के चल रहा है. इसको लेकर मंगलवार को बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने राज्यपाल से की मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा मीडिया से बात करते हुए बताया कि बड़े ही दुख की बात है कि धनबाद के बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय बिना वीसी और प्रो वीसी के चल रहा है. जिसके कारण विश्वविद्यालय में अनियमितता देखने को मिल रही है.
जानकारी देते विधायक राज सिन्हा इस मामले को लेकर उन्होंने बजट सत्र के दौरान भी उठाया था और सरकार से मांग की थी कि जल्द से जल्द इन खाली पदों को भरा जाए. जिससे छात्र छात्राओं का पठन-पाठन में कोई दिक्कत नहीं हो. उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर आज राज्यपाल महामहिम से मुलाकात की गयी. राज्यपाल ने भरोसा देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में थोड़ी सी जटिलता है लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया गया है कि आगामी माह में जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा. बीबीएमकेयू में कुलपति और प्रतिकुलपति के ना होने से विभिन्न कॉलेजों में पठन पाठन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.