बीजेपी विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली, रिम्स में भर्ती - BJP MLA became Corona positive in ranchi
15:07 July 22
सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली
रांची: बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के बाद सीपी सिंह झारखंड के तीसरे ऐसे सक्रिय नेता हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सीपी सिंह के चचेरे भाई उनसे मिलने आए थे, बाद में जांच कराने पर उनके भाई पॉजिटिव पाए गए थे. इसी आधार पर सीपी सिंह ने खुद अपनी जांच सदर अस्पताल में कराई थी.
सीपी सिंह को रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. खास बात है कि सीपी सिंह का बाइपास सर्जरी भी हुआ था और उनकी उम्र भी अधिक हो गई है, इसलिए उनको अब विशेष केयर की जरूरत है.
सीपी सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ. मुझसे जो हाल के दिनों में संपर्क में आए हैं आप भी अपना कोविड टेस्ट करायें, मैं भी प्रशासन को आज सूची बनाकर उप्लब्ध करा दूंगा. आप सभी स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें.