रांची: राहुल गांधी का झारखंड में परिवर्तन उलगुलान रैली के बाद प्रदेश में बयानों का दौर चलने लगा है. सूबे के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को 'खोटा सिक्का' बताया.
बीजेपी के मंत्री का विवादास्पद बयान शनिवार को प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उलगुलाव परिवर्तन रैली हुई, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि देश का चौकिदार चोर है.
सोमवार को अमर बाउरी ने राहुल गांधी की बातों का जवाब देते हुए कहा कि कुछ महीने पहले देश के कुछ राज्यों में जो चुनाव हुए हैं उसका रिजल्ट ही बता दिया की राहुल गांधी क्या हैं. उन्होंने कहा कि यह क्लियर हो गया है कि राहुल गांधी एक 'खोटे सिक्के' हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तुलना कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं की जा सकती है.
ये सारी बातें मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद अमर बाउरी ने कहा. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर छींटकशी करने में लग गए हैं,