रांचीः प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की कोर कमेटी और राज्य स्तरीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में होनी है. बैठक में लोकसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवारों की एक लिस्ट पर मुहर लगाई जाएगी. वहीं लिस्ट पार्टी के 'दिल्ली दरबार' तक जाएगी, जहां पार्लियामेंट्री बोर्ड के उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया जाएगा. उम्मीदवारों में लगभग आधे सदस्य ऐसे हैं जो सिटिंग एमपी हैं या टिकट के प्रबल दावेदार है.
झारखंड में बीजेपी उम्मीदवार पर आज होगी चर्चा प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी में कुल 9 सदस्य हैं. जिनमें मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पार्टी एमपी सुनील सिंह भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-शनिवार को होनी थी जमीन कारोबारी की हत्या, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने अपराधियों को दबोचा
कौन-कौन है प्रदेश चुनाव समिति में
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति में कुल 15 सदस्य हैं. जिनमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, संगठन महामंत्री धर्मपाल, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य सरकार में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय, प्रदेश महामंत्री और सांसद सुनील सिंह, सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद पार्टी, विधायक केदार हाजरा, बीजेपी नेता श्याम नारायण दुबे और बीजेपी की महिला मोर्चा के अध्यक्ष आरती सिंह शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री और सिटिंग एमपी खुद हैं टिकट की रेस में
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और सुदर्शन भगत हजारीबाग और लोहरदगा से सांसद हैं. वहीं, राय कोडरमा से एमपी हैं. अर्जुन मुंडा का नाम खूंटी संसदीय इलाके के लिए उभरकर सामने आया है.