रांची: झारखंड प्रदेश बीजेपी फरवरी महीने के अंत तक सभी जिले के अध्यक्ष का चयन कर लेगी. इसको लेकर रविवार को बीजीपी के स्टेट हेड क्वार्टर में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई. जिसमें कई नेता मौजूद रहे.
प्रदेश बीजेपी इस महीने में सभी जिले के अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है. इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर एक टोली बनाई है, जो सभी जिले के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर प्रदेश बीजेपी नेतृत्व को अवगत कराएगी. राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्देश है कि फरवरी के अंतिम तक सभी जिला में जाकर अध्यक्षों के नामों को सूचीबद्ध करना है और प्रदेश बीजेपी को उपलब्ध कराना है.