झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP ने प्रमंडल स्तर पर बनाई टोली, जिला अध्यक्षों के चयन के लिए लेगी फीडबैक - रांची में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

झारखंड में बीजेपी ने सभी जिले के अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है. रविवार को बीजेपी कार्यालय में एक बैठक की गई, जिसमें एक टोली बनाई गई. फरवरी के अंत तक बीजेपी पूरे राज्य के सभी जिला में अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी.

BJP meeting in Ranchi
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

By

Published : Feb 23, 2020, 6:07 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश बीजेपी फरवरी महीने के अंत तक सभी जिले के अध्यक्ष का चयन कर लेगी. इसको लेकर रविवार को बीजीपी के स्टेट हेड क्वार्टर में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई. जिसमें कई नेता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

प्रदेश बीजेपी इस महीने में सभी जिले के अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है. इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर एक टोली बनाई है, जो सभी जिले के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर प्रदेश बीजेपी नेतृत्व को अवगत कराएगी. राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्देश है कि फरवरी के अंतिम तक सभी जिला में जाकर अध्यक्षों के नामों को सूचीबद्ध करना है और प्रदेश बीजेपी को उपलब्ध कराना है.

इसे भी पढे़ं:-बाबूलाल मरांडी हुए एक्सपोज, बॉरो प्लेयर के सहारे सदन में है बीजेपी: सत्ता पक्ष

प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में प्रमंडल स्तर पर एक टोली गठित की गई है, जो जिला अध्यक्षों के मनोनयन के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से राय लेकर पार्टी को सूचित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details