रांची:राजधानी में रविवार को प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने हिस्सा लिया. बैठक में झारखंड विधानसभा सत्र में पार्टी की भूमिका को लेकर चर्चा की गई.
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 6 से 8 जनवरी तक चलेगा. इसे लेकर बीजेपी के विधायकों की एक बैठक हुई. 3 दिनों के सत्र में पार्टी की भूमिका को लेकर विषेश चर्चा की गई. हालांकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर अबतक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-BJP के साथ जेवीएम का हो सकता है विलय, राजनीतिक गलfयारे में जोरों पर चर्चा
बता दें कि 6 से 8 जनवरी तक झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है, जिसमें 6 जनवरी को विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 7 जनवरी को स्पीकर का चुनाव होना है और उस दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके अलावा द्वितीय अनुपूरक बजट रखा जाएगा. वहीं 8 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव होना है, साथ ही द्वितीय अनुपूरक पर सामान्य वाद विवाद होगा.