रांचीः सांगठनिक मजबूती देने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने प्रमंडल स्तर पर 24 मार्च से 27 मार्च तक सांगठनिक बैठक बुलाई है. इसमें राज्य के अलग-अलग प्रमंडलों में प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान एवं सांगठनिक संरचना को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए गहन चिंतन मनन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिस नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण की आधारशिला रखी, उससे प्रभावित रैयत कर रहे आंदोलन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 24 मार्च को 11 बजे पूर्वाह्न से दुमका स्टेडियम में संथाल परगना प्रमंडल की बैठक आयोजित होगी. जिसमें भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावे वे स्वयं उपस्थित रहेंगे. इसी प्रकार 25 मार्च को 11बजे पूर्वाह्न से पलामू प्रमंडल की बैठक होगी. पलामू के दीनदयाल स्मृति सभागार मेदिनीनगर में आयोजित इस सांगठनिक बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवं प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय उपस्थित रहेंगे.
प्रमंडलस्तरीय बैठक में भाजपा बनायेगी रणनीतिः भारतीय जनता पार्टी की इस प्रमंडलस्तरीय सांगठनिक बैठक में पार्टी के द्वारा आंदोलन की रूपरेखा और राजनीतिक रणनीति भी बनाई जाएगी. भाजपा ने 25 मार्च को कोल्हान प्रमंडल की बैठक जमशेदपुर के तुलसी भवन बिष्टुपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस बैठक को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश संबोधित करेंगे. जबकि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की बैठक बोकारो में आयोजित होगी, जिसमें नेता विधायक दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू शामिल होंगे.
27 मार्च को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की बैठक स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल नगरी रांची में आयोजित की गई है. जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवं प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय शामिल होंगे. प्रमंडलस्तर पर हो रही इन बैठकों में संबंधित जिलों के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, बूथ सशक्तिकरण अभियान की 4 सदस्यीय जिला टोली, राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम हेतु गठित जिलों की 4 सदस्यीय टोली, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री मौजूद रहेंगे.