रांचीः शुक्रवार को सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक के साथ बाबूलाल मरांडी अपने डिबडीह आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं. जिसमें पार्टी के लगभग सभी विधायक मौजूद हैं. बैठक का मुख्य उद्देश्य सदन के मानसून सत्र को लेकर रणनीति तय करना है. बैठक में सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल, अमित मंडल, मनीष जायसवाल सहित कई विधायक मौजूद रहे.
बीजेपी विधायक दल की बैठक, लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी - भाजपा विधायकों की बैठक
![बीजेपी विधायक दल की बैठक, लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी bjp meeting in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8846162-thumbnail-3x2-bjp.jpg)
13:49 September 18
बीजेपी विधायक दल की बैठक
मॉनसून सत्र को लेकर चर्चा
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बैठक में मॉनसून सत्र को लेकर चर्चा हुई. साथ ही उन्होंने यह बताया कि यह मानसून सत्र वह बहुत ही कम अवधि का है, इसी को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. झारखंड में हेमंत सरकार की ओर से जिस प्रकार से जन विरोधी नीतियां लायी जा रही हैं, वह लोकहित में कतई नहीं है. इस कोरोना काल में सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है, इन सब विषयों को लेकर वे लोग सरकार को घेरने का काम करेंगे. खासकर लैंड म्यूटेशन बिल, राज्य में अपराध के बढ़ते ग्राफ, बिजली की लचर व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर मानसून सत्र में सरकार को घेरने की बात कही.
और पढ़ें- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, कोरोना रोकथाम को लेकर पुख्ता इंतजाम
अनंत ओझा ने कहा कि आज जनमानस त्रस्त है. राज्य की विधि-व्यवस्था सब लचर हो गयी है. लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है. संथाल में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है. इन सब मुद्दों को लेकर हमलोग सरकार को घेरेंगे.