रांची:झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी बुधवार को अपना इलेक्शन मेनिफेस्टो जारी करने वाली है. राजधानी रांची में जारी होने वाले इस मेनिफेस्टो कार्यक्रम बीजेपी के कई नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि संकल्प पत्र के नाम से जारी होने वाला यह मेनिफेस्टो लोगों की आकांक्षा के अनुरूप होगा.
बीजेपी ने मेनिफेस्टो तैयार करने से पहले राज्यभर में अलग-अलग सेक्टर के लोगों से बकायदा राय ली और उन्हें छांट कर मेनिफेस्टो के लिए मुद्दे शामिल किए हैं. पलामू से बीजेपी के सांसद और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में अलग-अलग प्रमंडल में बीजेपी के नेताओं की टीम ने भ्रमण किया है. जिसमें समाज के अलग-अलग वर्गों से मुलाकात कर उनके सुझाव लिए गए हैं. मेनिफेस्टो तैयार करने से पहले पार्टी के अनुसार राज्य में बने 513 मंडल में बकायदा आकांक्षा पेटियां रखी गई, जिनमें लोगों से सुझाव लिए गए.