रांची: राज्य में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न और ओरमांझी कांड के खिलाफ बीजेपी की प्रदेश महिला मोर्चा ने राजभवन के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, साथ ही महिला उत्पीड़न और ओरमांझी हत्याकांड को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी महिला मोर्चा ने राजभवन के सामने दिया धरना, महिला उत्पीड़न और ओरमांझी हत्याकांड पर जताया विरोध - राजभवन के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
झारखंड में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न और ओरमांझी कांड के खिलाफ बीजेपी की प्रदेश महिला मोर्चा ने राजभवन के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी महिला मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में महिलाओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए, साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की.
इसे भी पढे़ं: रांची: टाना भगत के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे सीएम सोरेन, रखेंगे अपनी मांग
वहीं मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि झारखंड में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है, निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई है, आपराधिक तत्वों के लोग गुनाह किए जा रहे हैं और सरकार बेगुनाहों को गिरफ्तार कर जेल में भेजने का काम कर रही है, सरकार की नाकामी जनता के सामने आ चुकी है, सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही है और अपनी नाकामियों को छुपाने को लेकर निर्दोश लोगों पर कार्रवाई कर रही है.