रांची:संसद के दोनों सदनों से नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023 पास होने पर बीजेपी में खुशी की लहर है. इस खुशी में बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देकर महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ाया है.
नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023: बीजेपी महिला मोर्चा ने चुनाव में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने पर जताया आभार, बताया ऐतिहासिक फैसला - रांची की खबर
बीजेपी महिला मोर्चा ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित होने के फैसले का स्वागत किया है. कहा ये मोदी सरकार में ही संभव था. बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम है.
![नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023: बीजेपी महिला मोर्चा ने चुनाव में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने पर जताया आभार, बताया ऐतिहासिक फैसला BJP Mahila Morcha expressed gratitude](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2023/1200-675-19581240-thumbnail-16x9-ranchinews.jpg)
Published : Sep 22, 2023, 7:12 PM IST
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आरती कुजूर ने कहा कि नारी सशक्तिकरण को लेकर मोदी सरकार हमेशा से तत्पर रही है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर महिला आरक्षण का सौगात देकर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है.
लड्डू खिलाकर महिलाओं ने जताया आभार:महिला आरक्षण बिल दोनों सदन से पास होने से उत्साहित बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर में जमकर खुशी मनाई. एक दूसरे को लड्डू खिलाकर महिलाओं ने ना केवल बधाई दी बल्कि विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही इस फैसले को लेकर आभार भी जताया.
महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा:बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. कहा कि लंबे समय से देश की महिलाओं को आरक्षण का झुनझुना थमा दिया जाता था. कहा कि मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं की भावना का सम्मान करते हुए बड़ी सौगात दी है. जिसे महिला बहनें कभी नहीं भूलेंगी.
मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए आरती कुजूर ने कहा कि जब हमने इतने दिनों तक इंतजार किया है तो 2029 तो बस नजदीक है. इस मौके पर महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव मंजू नाथ दूबे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी. गौरतलब है कि इस बिल पर राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद लोकसभा और देश के विभिन्न विधानसभा में 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा.