रांची: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए झूठ बोलकर सत्ता प्राप्त की. प्रतुल ने कहा कि विधायक विनोद सिंह के प्रश्न का जवाब देते हुए खाद्य और आपूर्ति विभाग ने इस बात को मानने से इनकार किया की प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में भूख और कुपोषण के कारण कोई भी मौत हुई हो.
हेमंत सरकार ने माना कि सत्ता में आने के लिए उसने झूठ का सहारा लिया था: BJP
बीजेपी ने झामुमो और कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि जब ये लोग विपक्ष में थे तो रघुवर सरकार के कार्यकाल में भूख से दर्जनों मौत होने का आरोप लगाया था और जमकर राजनीति की थी.
प्रतुल ने कहा जब झामुमो और कांग्रेस विपक्ष में थे तो उन्होंने रघुवर सरकार के कार्यकाल में भूख से दर्जनों मौत होने का आरोप लगाया था और जमकर राजनीति की थी. लेकिन आज उन्होंने खुद ही इस बात को स्वीकारा की वो उस समय झूठ बोल रहे थे।
प्रतुल ने कहा कि इसी तरह स्थानीय नीति में संशोधन का वादा करके सत्ता में आई. हेमंत सरकार ने विधानसभा में लिखित रूप से माना है कि स्थानीय नीति में कोई संशोधन नहीं होगा. प्रतुल ने कहा जिस समय यह विपक्ष में थे तब स्थानीय नीति को आदिवासी मूलवासी विरोधी बताते थे और कहते थे सत्ता में आते के साथ पहले ही कैबिनेट में स्थानीय नीति में संशोधन किया जाएगा. अब इन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि वे सत्ता में आने के लिए झूठ बोल रहे थे. झूठ की बुनियाद पर खड़ी कोई भी सरकार ज्यादा दिन नहीं टिक सकती. झारखंडी जनता के साथ धोखेबाजी करने के लिए झामुमो और कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.