रांची: भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस के मौके पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और रांची सांसद संजय सेठ समेत पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने कोकर स्थित बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
रांची: BJP नेताओं ने दी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, कहा- कोरोना काल में उनका आशीर्वाद जरूरी - भगवान बिरसा मुंडा को बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस के मौके पर मंगलवार को रांची में बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया है. मौजूदा पीढ़ी को सभ्यता-संस्कृति बचाए रखने के लिए अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए.
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की शहादत दिवस के मौके पर मंगलवार को बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था. मौजूदा पीढ़ी को सभ्यता-संस्कृति बचाए रखने के लिए अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को बिरसा मुंडा के सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ना चाहिए. बिरसायित का सीधा मतलब होता है धर्म और संस्कृति के प्राचीन परंपराओं को आगे लेकर बढ़ना.
और पढ़ें- रांचीः अवैध संबंध के शक में हैवान बना पति, बीच सड़क पत्नी को पत्थर से कूचकर मार डाला
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध करते हुए बिरसा मुंडा ने आगे की पीढ़ियों के लिए राह दिखाई थी. अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए बिरसा मुंडा ने एक राह दिखाई है. साथ ही सामाजिक दृष्टिकोण से एक बड़ी लकीर भी खींची. यही वजह है कि झारखंड में बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा दिया जाता है. सांसद ने वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा का आशीर्वाद बहुत महत्वपूर्ण है.