रांची:आज डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee)की पुण्यतिथि है. इस मौके पर बीजेपी के नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मना रही है. बीजेपी आज से उनकी जयंती के दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. जिसमें कार्यकर्ता जिलास्तर से लेकर प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक कई सामाजिक कार्यक्रम चलाएंगे. वृक्षारोपण से लेकर प्लास्टिक मुक्त समाज का अभियान का आयोजन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- धान के पैसे नहीं मिलने पर किसान की गई जान, अर्जुन मुंडा ने पूछा- कौन जिम्मेदार है मुख्यमंत्री जी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रसाद(BJP State President Deepak Prasad)ने श्रद्धांजलि अर्पीत की. उन्होंने कहा कि 'एक देश में दो विधान,दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी नेता व महान चिंतक,भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं हमारे प्रेरणा केंद्र श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी(BJP Legislature Party leader Babulal Marandi) ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, राष्ट्र की एकता व अखडंता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पूर्व सीएम रघुवर दास(Former CM Raghubar Das)ने कहा कि "एक विधान, एक प्रधान और एक निशान" का नारा देकर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद श्रद्धेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि. उनका बलिदान और तपस्या सदैव हर भारतीय को प्रेरित करती रहेगी.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि