रांचीःसांस्कृतिक सद्भाव का परिचय देने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी झारखंड के विभिन्न शहरों में बिहार दिवस के साथ-साथ राजस्थान दिवस और उत्कल दिवस मनाएगी. इन आयोजनों को सफल बनाने के उद्देश्य से एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद समीर उरांव, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर आदि नेता मौजूद थे. इस मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत को चरितार्थ करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जाएगा.
BJP Meeting In Ranchi: भाजपा झारखंड के विभिन्न शहरों में मनाएगी बिहार दिवस, राजस्थान दिवस और उत्कल दिवस, सांस्कृतिक सद्भावना का देगी संदेश - झारखंड न्यूज
भारतीय जनता पार्टी झारखंड के विभिन्न शहरों में बिहार दिवस, राजस्थान दिवस और उत्कल दिवस मनाएगी. इसको लेकर रांची में भाजपा नेताओं ने बैठक कर विचार-विमर्श किया. आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक सद्भावना को बढ़ाना है.
अनेकता में एकता ही भारत की विशेषताः दीपक प्रकाश ने कहा कि अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है. भारत में सांस्कृतिक विविधता लिए हुए अनेक भाषाई लोग रहते हैं. फिर भी सभी की संस्कृति एक है. वह है भारतीय संस्कृति. वहीं बैठक के दौरान अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद समीर उरांव ने कहा कि देशभर के सभी राज्यों में विभिन्न प्रांतों के लोग रहते हैं. ऐसे लोगों के बीच कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक समरसता बढ़ाना है. वहीं क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र ने बड़े कार्यक्रम लेने का सुझाव दिया. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर ने झारखंड में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला.
धनबाद में मनेगा बिहार दिवसः भारतीय जनता पार्टी धनबाद में बिहार दिवस मनाएगी. वहीं रांची में राजस्थान दिवस और सरायकेला में उत्कल दिवस मनेगा. इस दौरान बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों के सांस्कृतिक रीति रिवाज और चर्चा परिचर्चा आयोजित की जाएगी. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विशेष टीम बनाई है जो पूरे कार्यक्रम को आयोजित करेगी. बैठक में आगामी मार्च-अप्रैल में तीनों कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, विधायक अर्पणा सेन गुप्ता, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, प्रेम मित्तल, अप्पा राव और हरविंदर सिंह बेदी भी उपस्थित थे. बैठक का संचालन प्रांतीय टोली के संयोजक प्रेम मित्तल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन हरविंदर सिंह बेदी ने किया.