झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में बनी झारखंड सरकार को घेरने की रणनीति, हेमंत हटाओ के संकल्प के साथ हुआ भाजपा सांसदों का जुटान - बीजेपी का प्रोजेक्ट भवन घेराव

बीजेपी ने 2024 की तैयारी तेज कर दी है. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जोरदार अभियान चलाने की तैयारी में है. इसी के तहत 11 अप्रैल को रांची में प्रोजेक्ट भवन घेराव का कार्यक्रम हैं. इसको सफल बनाने के लिए दिल्ली में रणनीति बनाई गई.

Jharkhand BJP meeting in Delhi
Jharkhand BJP meeting in Delhi

By

Published : Apr 4, 2023, 9:53 PM IST

नई दिल्ली: 11 अप्रैल के प्रोजेक्ट भवन घेराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का मंगलवार शाम दिल्ली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश के आवास पर बैठक हुई. इस बैठक में हेमंत हटाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी सांसदों को विशेष रुप से जिम्मेदारी दी गई.

ये भी पढ़ें-Ranchi News: 11 अप्रैल को भाजपा का हेमंत के खिलाफ हल्ला बोल, दीपक प्रकाश ने कहा- जनता पस्त, राजा मस्त

सांसदों को दी गई जिम्मेदारी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई इस बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी के इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की कबायद की गई. बैठक में राज्य संपोषित भ्रष्टाचार, हेमंत सरकार की वादाखिलाफी, तुष्टीकरण की पराकाष्ठा, ध्वस्त विधि व्यवस्था, युवा, महिला, किसान, पिछड़ा विरोधी निर्णय पर विस्तार से चर्चा हुई और जन भावनाओं के अनुरूप राज्य सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को पूरी ताकत के साथ प्रोजेक्ट भवन का घेराव करने का संकल्प लिया गया.

बैठक में 11 अप्रैल को आयोजित प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम को लेकर सभी सांसदों को पार्टी की ओर से विशेष रुप से जिम्मेदारी भी सौंपी गई जिसमें कार्यकर्ताओं के आगमन से लेकर राजधानी रांची में ठहरने की जिम्मेदारी दी गई. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के इस राज्यस्तरीय घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले दिनों कोर कमिटी, प्रदेश पदाधिकारियों और संगठन के मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक हो चूकी है जिसमें 11 अप्रैल को कार्यकर्ताओं का महाजुटान कर भाजपा ताकत का एहसास कराने की कोशिश में है.

बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा में मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत बाजपेई, नेता विधायक दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद पीएन सिंह, सांसद सुदर्शन भगत, सांसद जयंत सिंहा, सांसद सुनील सिंह, सांसद सुनील सोरेन, सांसद बीडी राम, सांसद संजय सेठ और सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित थे. इसके अलावा बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी, महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details