झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक भारत श्रेष्ठ भारत की गीत है पीएम मोदी की मन की बातः बाबूलाल मरांडी - मीराबाई की भक्ति

झारखंड बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर पीएम के मन की बात सुनी. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग पीएम के मन की बात सुनी. उन्होंने कहा कि पीएम की बातें उत्साहवर्धक और प्रेरणादायी होती हैं. PM Modi Mann Ki Baat Program in Ranchi.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-October-2023/jh-ran-04-mannkibaat-babulal-7210345_29102023180122_2910f_1698582682_700.jpg
PM Modi Mann Ki Baat Program In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2023, 9:00 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण भारतीय जनता पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर सुना. रांची के हरमू विद्यापति नगर में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधायक नवीन जायसवाल और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी. वहीं पार्टी के प्रदेश कार्यालय में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने पार्टी के नेताओं के साथ पूरी तन्मयता से पीएम मोदी के मन की बात सुनी. इसके साथ-साथ अन्य जगहों पर भी भाजपा के विधायकों, सांसदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 106वें मन की बात कार्यक्रम को सुना और उनकी राष्ट्र के प्रति सोच की सराहना की. राज्य के दूर दराज क्षेत्र में बूथ स्तर पर भी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मन की बात सुनते नजर आए.

ये भी पढ़ें-बीजेपी की संकल्प सभा में हेमंत सरकार पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- मुख्यमंत्री अपना नाम बदलकर परिवार के सदस्यों के साथ कर रहे भ्रष्टाचार

मन की बात कार्यक्रम एक सुरीली गीत की तरह-बाबूलालः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को रांची स्थित हरमू के विद्यानगर में कार्यक्रम में शामिल होकर मन की बात सुनी. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के रूप में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सोच संबंधी एक सुरीली गीत की तरह है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मन की बात का हर एपिसोड ना सिर्फ अनूठा होता है, बल्कि नई-नई जानकारियों से परिपूर्ण होता है. पीएम मोदी के मन की बात उत्साहवर्धक और प्रेरणादायी होती हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी के आज के मन की बात संबोधन में प्रकृति और संस्कृति की चर्चा के साथ-साथ भगवान बिरसा मुंडा की अमर गाथा भी शामिल थी. यह हर झारखंड वासियों को गौरवान्वित करने वाला था.

राष्ट्र की प्रगति, नारी शक्ति और मीरा बाई की भक्ति को समर्पितः झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यह संस्करण राष्ट्र की प्रगति, नारी शक्ति और मीराबाई की भक्ति से परिपूर्ण थी. इसमें स्वच्छता भी है, प्रकृति भी है और राष्ट्र की संस्कृति की भी झलक थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को युवाओं को आत्मसात करने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए बढ़ चढ़कर आगे आने का आह्वान किया. पीएम मोदी की मन की बात सुनने वालों में प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, शिवपूजन पाठक, शोभा यादव, अशोक बड़ाइक, केके गुप्ता, अमित तिवारी, राकेश भास्कर, राहुल अवस्थी, अमित सिंह भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details