रांचीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की. वहीं महीने के अंतिम रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में तमाम वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना(BJP leaders listen to PM Modi Mann Ki Baat ).
ये भी पढ़ेंः मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का रखें ख्याल : मन की बात में पीएम मोदी
पीएम मोदी की मन की बात सुनने के बाद प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि आज जहां हम पूर्व प्रधानमंत्री और सुशासन के प्रणेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहे हैं तो वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत, सर्वश्रेष्ठ भारत में G-20 की अध्यक्षता मिलने पर भारत की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने शेड्यूल ट्राइब के लोगों के लिए रोजगार सृजन और कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है.
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज के दिन जहां हम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहे हैं, वहीं क्रिसमस भी मना रहे हैं तो नया वर्ष भी आने वाला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आज मन की बात में उन बातों की चर्चा की जो देश को आगे बढ़ाने का कीर्तिमान स्थापित करेगा. हम सब मिलकर कैसे सजग और संकल्प के साथ बेहतर काम करें इसकी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी के दिये बयान पर कहा कि जिन्हें जनता नकार चुकी है वह इस तरह की बात कर रहे हैं, यह न राष्ट्र बल्कि अपना भी अहित कर रहे हैं. वह या तो जनता की चुनी सरकार की सराहना करें या चुप रहें.
वहीं बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी आत्मनिर्भरता, स्वच्छ्ता पर विशेष जोर देकर लोगों को प्रेरित करते हैं. देश के पीएम की मन की बात एक बढ़िया पहल है. उन्होंने कहा कि आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. हर झारखंड वासी अटल जी का ऋणी है, क्योंकि उन्होंने ही झारखंड का निर्माण किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने के बाद पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चा के अध्यक्ष. जिलाध्यक्षों के साथ राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बैठक कर रहे हैं जिसमें संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, आशा लकड़ा,आदित्य साहू, समीर उरांव सहित सभी बड़े नेता उपस्थित हैं.