झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने सरायकेला के अभिजीत से की बात, मां के निधन पर अंगदान करने पर की सराहना - झारखंड न्यूज

रांची में बीजेपी दफ्तर में पार्टी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को सुना. मन की बात कार्यक्रम के 99वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरायकेला के अभिजीत से बात की. पीएम ने अभिजीत द्वारा अपनी मां के निधन पर अंगदान करने के फैसले की सराहना की.

BJP leaders listen to Mann Ki Baat program in Ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 26, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 1:30 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी के माध्यम से देशवासियों से 99वीं बार मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से बात की. उन्होंने मन की बात की शुरुआत बेहद गंभीर और अहम मुद्दे से की. उन्होंने देश में 2013-14 से पहले अंगदान और देहदान की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि आज लोगों में अंगदान को लेकर जागरुकता बढ़ी है. इसी कड़ी में उन्होंने सरायकेला के अभिजीत से बात की.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: पीएम मोदी के मन की बात में कोडरमा के लक्ष्मीपुर गांव का जिक्र, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहा प्रेरित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2013-14 में जहां देश में सिर्फ 5000 अंगदान होते थे, आज यह आंकड़ा 15 हजार तक पहुंच गया है. प्रधानमंत्री ने सिर्फ 39 दिन के लिए इस दुनिया में आई पंजाब की नन्ही परी अमावत और झारखंड के सरायकेला की 65 वर्षीय स्नेहलता के परिजनों से बात की. अलग अलग परिस्थितियों में इनकी दोनों के स्वर्गवास के बाद अमावत के माता पिता और स्नेहलता के पति और बेटे ने अंगदान का फैसला लिया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत पार्टी नेताओं ने सुनी मन की बात कार्यक्रमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 99वें मन की बात को झारखंड में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने अलग अलग बूथ पर सामूहिकता में सुना. रांची नगर निगम के वार्ड संख्या 27 के सुखदेव नगर में प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बूथ संख्या 120 पर मन की बात सुनी. मन की बात सुनने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि दुनिया का अनोखा और अनूठा कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेरक बातों को देश की जनता के समक्ष रखते हैं. कार्यक्रम के 99वें संस्करण में अंगदान, नारी सशक्तिकरण, ग्रीन एनर्जी, जम्मू कश्मीर में हो रहे बदलाव का जिक्र कर देशवासियों का हौसला बढ़ाया. दीपक प्रकाश ने कहा कि 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का ऐतिहासिक 100वां संस्करण का प्रसारण होगा, इसे पूरे झारखंड में वृहत और घर घर मे सुनने सुनाने की तैयारी चल रही है.

अंगदान की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा- पीएमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के वैसे सभी लोगों की सराहना और धन्यवाद कहा जिन्होंने अपने सगे संबंधियों के निधन पर अंगदान कर मानवता की सेवा की. पीएम ने मन की बात में कहा कि अंगदान को लेकर देशभर में एक समान नियम बनाये जाएंगे, इसमें डोमिसाइल की बाध्यता को भी हटाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि अंगदान के लिए 65 वर्ष की उम्र सीमा में बदलाव किया जा रहा है.

चैत्र नवरात्र पर नारी शक्ति को पीएम ने किया सलामः मन की बात में पीएम ने अंगदान के लिए प्रेरित करने के बाद चैत्र नवरात्र का जिक्र किया और कहा कि आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रही हैं. उन्होंने देश की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव का जिक्र किया जो जिन्हें वंदे भारत ट्रेन का भी पहली महिला लोको पायलट बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.

वहीं पीएम ने IUPAC के अवार्ड विनर ज्योर्तिमय की भी प्रशंसा की, महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने, नागालैंड में पहली बार दो महिला विधायक जीत कर आने और एक का मंत्री बनने, तुर्की में विनाशकारी भूकंप में एनडीआरएफ के तहत सेवा देने वाली बेटियों की भी सराहना की. सियाचीन की दुर्गम चोटियों पर तैमात कैप्टन सीमा चौहान को भी पीएम ने सैल्यूट करते हुए कहा कि नारी ऊर्जा ही प्राण वायु है. स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे भारत और खासकर सोलर ऊर्जा में देश के तेजी से आगे बढ़ने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि
सूर्य से हमारा पुराना नाता रहा है, आज हर देशवासी सौर ऊर्जा का महत्व समझ रहा है.

महाराष्ट्र के पुणे में ओलिव हाउसिंग सोसायटी का पीएम ने जिक्र किया, जहां सामूहिक उपयोग की उपकरणों को सोलर से चलाया जा रहा है और हर वर्ष 90 हजार किलो वाट बिजली बन रहा है. दमन एवम दीव के दीव पहला जिला के 100 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी जिला बनने पर भी पीएम ने हर्ष जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले महीने गुजरात में सौराष्ट्र तमिल संगम आयोजित करने की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों बनारस में वाराणसी-तमिल संगम का आयोजन किया गया था. पीएम मोदी ने कश्मीर के डल झील में कमल, ककड़ी और जम्मू में लेवेंडर के फूल से समृद्ध होते किसान की भी प्रशंसा की.

Last Updated : Mar 26, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details