रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल जी की पुण्यतिथि पर विधानसभा परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर राज्य सरकार या विधानसभा सचिवालय के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की गई. यह प्रमाणित करता है कि सरकार की नीति और नीयत कैसी है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार सत्ता मद इतनी डूब चुकी है कि इन्हें अब सामान्य मर्यादा का भी आभास नहीं. उन्होंने कहा कि यह साबित हो चुका है कि परिवारवादी पार्टियों को परिवार के अलावा कुछ याद नहीं रहता.
इन्हें देश, राज्य और समाज के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरुष कभी याद नहीं आ सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि अटल जी को हेमंत सरकार जितना अपमानित कर लें पर वे तो झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के दिलों में बसते हैं. राज्य की जनता उन्हें अपना मसीहा मानती है. उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी बदनीयती राज्य को गलत दिशा में धकेलने की कोशिश कर रही है. यह झारखंड की परंपरा, रीति-रिवाज और संस्कृति के खिलाफ है. राज्य सरकार ऐसे व्यवहार से बाज आए नहीं तो जनता इसका मुहतोड़ जवाब देगी. वहीं, बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह सांसद समीर उरांव ने बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में विधानसभा में एंट्री नहीं मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश की जनता अपमानित महसूस कर रही है.