झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में गांधी जयंती पर भाजपा नेताओं ने की खादी की शॉपिंग, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने का दिया संदेश

रांची में गांधी जयंती (mahatma Gandhi Jayanti ) में तरह-तरह के आयोजन किए गए. इस कड़ी में भाजपा नेताओं ने खादी की शॉपिंग (BJP leaders did Khadi shopping in Ranchi)कर राष्ट्रपिता के ग्राम उद्योग मंत्र की तर्ज पर वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local)को बढ़ावा देने का संदेश दिया. इसके लिए ग्राम उद्योग भंडार में खादी के कपड़ों की शॉपिंग की. खादी को बढ़ावा देने के लिए भाजपा ने अभियान भी शुरू किया है.

khadi-shopping-in-ranchi-on-mahatma-gandhi-jayanti-on-lines-of-bapu-gram-udyog-mantra-message-of-vocal-for-local
रांची में गांधी जयंती पर भाजपा नेताओं ने की खादी की शॉपिंग

By

Published : Oct 2, 2022, 7:16 PM IST

रांची: दो अक्टूबर को झारखंड समेत पूरे देश में गांधी जयंती मनाई (mahatma Gandhi Jayanti ) जा रही है. इसके तहत जगह-जगह आयोजन किए जा रहे हैं. लोग अपने-अपने तरह गांधी जयंती सेलिब्रेशन में जुटे में हैं और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी के तहत रविवार को भाजपा नेताओं ने आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम उद्योग मंत्र की तर्ज पर वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) को बढ़ावा देने का संदेश दिया. इन नेताओं ने खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से रांची खादी ग्राम उद्योग भंडार जाकर खादी के कपड़ों की खरीदारी की. भाजपा नेताओं ने लोगों से भी खादी के वस्त्र पहनने की अपील की.

ये भी पढ़ें-Mahatma Gandhi Jayanti Special: रांची के परिवार ने बापू के ग्रामोद्योग मंत्र को बनाया मकसद, गांधी जी ने खुद दिया था आशीर्वाद

रविवार को गांधी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद दीपक प्रकाश, रांची मेयर आशा लकड़ा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता रांची खादी स्टॉल पहुंचे. रातू रोड स्थित सरकारी खादी ग्राम उद्योग भंडार में भाजपा नेताओं ने खादी के कपड़ों की खरीदारी की. इन नेताओं ने यहां खादी के कपड़े की खरीदारी की. भाजपा नेताओं ने यहां आने वाले लोगों से भी खादी खरीदने की अपील की.

देखें पूरी खबर



गांधीजी ने खादी को बनाया था हथियारः इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेड इन इंडिया और वोकल फॉर लॉकल की अपील कर रहे हैं. खादी के कपड़े को अपनाया जाए तो इससे गरीबों और मजदूरों को लाभ मिलेगा. क्योंकि यह कपड़ा देश के मजदूर अपने हाथों से बनाते हैं. जितना संभव हो स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल से देश में रोजगार भी बढ़ेगा और खुशहाली आएगी. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि अंग्रेजों से लड़ाई में गांधीजी ने खादी को हथियार बनाया था, उसी प्रकार आज देश में गरीबी भ्रष्टाचार को हराने के लिए हमें खादी को पथप्रदर्शक बनाना चाहिए.



भाजपा लोगों को कर रही जागरूकः खादी भंडार में भाजपा नेता ललित ओझा ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर सभी राज्यों के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नेता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर खादी के उत्पादों को खरीद रहे हैं और इसके प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खादी का अधिक से अधिक उपयोग ग्राम स्वराज को मजबूत करेगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Mahatma Gandhi Jayanti: स्वार्थ के लिए कुछ राजनीतिक दल कर रहे गांधीजी के नाम का इस्तेमाल- बन्ना गुप्ता

भाजपा नेताओं के अभियान के बाद आम लोगों ने भी खादी भंडार में खरीदारी की. खादी के कपड़े खरीदने वाले गोविंद कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी का कपड़ा खरीदने से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होता है.


पलामू से खादी का वस्त्र खरीदने पहुंचे देवेंद्र सिंह बताते हैं कि खादी देश की शान है और आज फिर से जरूरत है कि खादी के वस्त्र को धारण कर देश के आर्थिक विकास में सहयोग किया जाए. उन्होंने सरकार और अधिकारियों से मांग की कि राज्य के सभी जिले और प्रखंडों में खादी के कपड़ों का सेंटर खोला जाए ताकि प्रत्येक व्यक्ति आसानी से इसकी खरीदारी कर सके.


वहीं कई लोगों ने कहा कि जिस प्रकार से आज खादी की खरीदारी को लेकर देशभर के नेता जागरूक हुए हैं. उन्हें यह जागरुकता आम लोगों में भी फैलाने की आवश्यकता है. यदि खादी का उपयोग प्रत्येक व्यक्ति द्वारा होने लगे तो इसका असर समाज के हर वर्गों तक पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details