रांची: दो अक्टूबर को झारखंड समेत पूरे देश में गांधी जयंती मनाई (mahatma Gandhi Jayanti ) जा रही है. इसके तहत जगह-जगह आयोजन किए जा रहे हैं. लोग अपने-अपने तरह गांधी जयंती सेलिब्रेशन में जुटे में हैं और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी के तहत रविवार को भाजपा नेताओं ने आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम उद्योग मंत्र की तर्ज पर वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) को बढ़ावा देने का संदेश दिया. इन नेताओं ने खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से रांची खादी ग्राम उद्योग भंडार जाकर खादी के कपड़ों की खरीदारी की. भाजपा नेताओं ने लोगों से भी खादी के वस्त्र पहनने की अपील की.
ये भी पढ़ें-Mahatma Gandhi Jayanti Special: रांची के परिवार ने बापू के ग्रामोद्योग मंत्र को बनाया मकसद, गांधी जी ने खुद दिया था आशीर्वाद
रविवार को गांधी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद दीपक प्रकाश, रांची मेयर आशा लकड़ा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता रांची खादी स्टॉल पहुंचे. रातू रोड स्थित सरकारी खादी ग्राम उद्योग भंडार में भाजपा नेताओं ने खादी के कपड़ों की खरीदारी की. इन नेताओं ने यहां खादी के कपड़े की खरीदारी की. भाजपा नेताओं ने यहां आने वाले लोगों से भी खादी खरीदने की अपील की.
गांधीजी ने खादी को बनाया था हथियारः इस दौरान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेड इन इंडिया और वोकल फॉर लॉकल की अपील कर रहे हैं. खादी के कपड़े को अपनाया जाए तो इससे गरीबों और मजदूरों को लाभ मिलेगा. क्योंकि यह कपड़ा देश के मजदूर अपने हाथों से बनाते हैं. जितना संभव हो स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल से देश में रोजगार भी बढ़ेगा और खुशहाली आएगी. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि अंग्रेजों से लड़ाई में गांधीजी ने खादी को हथियार बनाया था, उसी प्रकार आज देश में गरीबी भ्रष्टाचार को हराने के लिए हमें खादी को पथप्रदर्शक बनाना चाहिए.