रांची: कैबिनेट से झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल 2020 पारित होने के बाद से हर तरफ विरोध शुरू हो गया है. एक तरफ सदन में विपक्ष के नेता सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बिल का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के कांके मंडल के तत्वधान में लक्ष्मण चौक पर लैंड म्यूटेशन बिल 2020 का पर्ची जलाया गया. इस दौरान हेमंत सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.
बीजेपी नेताओं ने जलाया लैंड म्यूटेशन बिल की पर्ची, कहा- सड़क से लेकर सदन तक करेंगे हंगामा
झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल 2020 को लेकर लगातार हंगामा जारी है. इस बिल के खिलाफ बिजेपी हेमंत सरकार को घेरने में लगी हुई है. बीजेपी के कांके मंडल के सदस्यों ने लक्ष्मण चौक पर लैंड म्यूटेशन बिल 2020 का पर्ची जलाया गया. इस दौरान हेमंत सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.
लैंड म्यूटेशन बिल का पर्ची जलाया
इसे भी पढे़ं:- सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलनः कांग्रेस ने कहा- रघुवर सरकार की वजह से आई है यह समस्या
वहीं बीजेपी नेता हरिनाथ साहू ने कहा कि हेमंत सोरेन की जब-जब झारखंड में सरकार बनी है तो इस तरह का काला कानून लाने का काम किया गया है, बीजेपी किसी भी कीमत में इस तरह का काला कानून झारखंड में लागू नहीं होने देगी, इस तरह के कानून से अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा और यहां के आदिवासी और मूलवासियों का जमीन हड़पने का खेल शुरू हो जाएगा.